लखनऊ। लॉक डाउन में लगातार दबंगों द्वारा सांठ गांठ कर ग्राम समाज की जमीनो पर अवैध मिट्टी खनन जारी हैं।ग्रामीणों के शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई तथा मिट्टी खनन जारी हैं।खनन माफिया राजस्व की भूमि से सैकड़ो डम्फर मिट्टी अवैध रूप से खोदकर कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।
काकोरी के जेहटा ग्राम पंचायत में अमित यादव के नाम गाटा संख्या (1205- ख) पर दो मीटर की गहराई तक कि मिट्टी खनन करने की अनुमति मिली है। खनन माफिया दिन में अनुमति की जगह पर डंफर व पुकलैंड मशीनें ले जाकर खड़े कर देते है। जिलाधिकारी की अनुमति के अनुसार एलडीए बसन्त कुन्ज योजना दुबग्गा में मिट्टी डालने की जगह, प्रति डम्फर पाँच हजार से 55 सौ रुपए में बाहर बेंच रहे है।इस अवैध खनन से सरकार को खनन माफियाओं ने करोड़ों रुपए के राजस्व हानि पहुंचाई है।
जेहटा निवासी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि लेखपाल, ग्राम प्रधान और कुछ सुरक्षा कर्मियों के गठजोड़ की वजह से मिट्टी खनन कराया जा रहा है।जिसकी शिकायत कई ग्रामीणों ने तहसील अधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों से भी की। लेकिन कमाई में बंदरबांट के चलते अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। एसडीएम सदर सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया गाटा संख्या (1205 ख) पर खनन करने की अनुमति दी गई है।अगर ग्राम समाज की जमीन पर खनन किया जा रहा है।तो जांच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।