श्रमिक दिवस पर श्रमिको को भोजन करा मनायी शादी की वर्षगांठ

 




लखनऊ।राजाजीपुरम में एक दंपति ने अपनी वैवाहिक जीवन की 18वी वर्षगाँठ लॉक डाउन में राजधानी में फस गए मजदूरों को भोजन कराकर मनायी।

           एफ ब्लॉक निवासी राम गोपाल सिंह सिविल डिफेंस डिवीजन राजाजीपुरम में आई सी ओ है और इस समय कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे है।पति को समय न मिलने पर पत्नी मीतू सिंह ने अपने बेटे अर्पित सिंह के साथ टैक्सी स्टैंड पर रह रहे मजदूरों को बुलाया और घर के पास स्थित पार्क में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनको अपने हाथ से बनी मटर पनीर,दो सूखी सब्जी, खीर,पूड़ी और कचौड़ी खिलाया और ईश्वर से सभी को इस संकट से उबारने के लिए प्रार्थना की।मोहल्ले के लोगो ने मीतू के इस प्रयास को काफी सराहा है।