इस मौके पर आचार्य विश्वावृत शास्त्री ने बताया कि बेदनुकूल जीवन जीने से पारिवारिक, सामाजिक और राष्ट्रीय उन्नति होती है। यदि आतंक को मिटाना है तो पर्यावरण को शुद्ध रखना है। भाईचारे का माहौल बनाना है तो वेदों के अनुकूल जीना होगा ।
इस अवसर पर पत्रकारों , दानदाताओ और समिति के सक्रिय सदस्यो को सम्मानित भी किया गया। सूरज कुमार डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेंस को उत्तम सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया ।समिति के संस्थापक धुरेन्द्र स्वरूप बिसरिया(प्रभंजन) ने बताया कि समिति प्रत्येक वर्ष जनवरी में प्रकृति के संरक्षण , जलवृष्टि तथा मनुष्य के निर्माण के लिए 108 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन करता है ।
कार्यक्रम में विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव , पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ०यू.एन पांडेय , मंडल उपाध्यक्ष बबिता शर्मा , शैली श्रीवास्तव , पार्षद राजीव कृष्ण त्रिपाठी , संजय जिंदल , अनुपम बिसरिया , अरविंद प्रधान ,
विजय शुक्ला सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । संचालन धर्मेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने किया ।