फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ के 'डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार से
सम्मानित किया गया. इस साल जून में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने 2019 के
पुरस्कार विजेता के तौर पर चोपड़ा के नाम की घोषणा की थी. अभिनेत्री ने मंगलवार
रात को यहां स्नोफ्लेक बॉल में पुरस्कार ग्रहण किया. प्रियंका ने पुरस्कार ग्रहण
करने के बाद कहा, 'समाज सेवा अब कोई विकल्प नहीं रह गया है। समाज सेवा जीवन का एक
माध्यम बन गया है.श् यह पुरस्कार एक अमेरिकी अभिनेता और समाज सेवक डैनी काये के
नाम पर रखा गया है, जो यूनिसेफ के पहले सद्भावना दूत थे.
दिग्गज फैशन डिजाइनर डायने वॉन फुरस्टनबर्ग ने 37 वर्षीया अभिनेत्री को यह
पुरस्कार सौंपा. एक दशक से अधिक समय तक यूनिसेफ की सद्भावना दूत रहीं प्रियंका ने संगठन
के साथ अपनी यात्रा के बारे में भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''तब मैं बस अभिनेत्री बनी
ही थी और मुझे लगने लगा था कि मुझे समाज सेवा करने के लिए एक मंच मिल गया है. मैंने
उन अभियानों के साथ जुडऩा शुरू कर दिया, जिसे मैं बहुत महत्वपूर्ण मानती थी. अभिनेत्री
ने कहा, मैं थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों और अन्य बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काम करने लगी और
तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत सारे बच्चों के साथ काम कर रही हूं. मेरी तत्कालीन
प्रबंधक नताशा पाल ने मुझे बताया कि यूनिसेफ नाम का यह संगठन है और मुझे इसमें
काम करना चाहिए. उन्होंने बताया, ''मैंने इसके बारे में बहुत अधिक पढऩा शुरू किया
और मैंने स्वेच्छा से काम करना शुरू किया. कुछ साल बाद, मैं भारत में राष्ट्रीय दूत
बनी और फिर मैं यूनिसेफ की अंतरराष्ट्रीय दूत बन गयी. इस यात्रा को अब 13 साल हो चुकी है.