हैदराबाद कांड के पीडि़त परिवार को न्याय दिलायें सरकार: मायावती

नयी दिल्ली बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने हैदराबाद में एक महिला चिकित्सक के साथ
दुष्कर्म और हत्या की घटना को दुखद बताते हुए सरकार से पीडि़त परिवारों को न्याय
दिलाने की मांग की है।सुश्री मायावती ने आज एक ट्वीट कर कहा, &ह्नह्वशह्ल; हैदराबाद में एक
महिला डाक्टर के दुष्कर्म और हत्या की दरिन्दगी के खिलाफ देशभर में फैला जन
आक्रोश बहुत ही स्वाभाविक है। घटना अति-दु:खद एवं अति-निन्दनीय है तथा सरकार को चाहिए कि
दोषियों को यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करके पीडि़त परिवार को न्याय दिलाए।&ह्नह्वशह्ल;
हैदराबाद में एक महिला डाक्टर के रेप व मर्डर की दरिन्दगी के खिलाफ देशभर में
फैला जन आक्रोश यह बहुत ही स्वाभाविक है। घटना अति-दु:खद व अति-निन्दनीय है तथा सरकार
को चाहिए कि दोषियों को यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करके पीडि़त परिवार को
न्याय दिलाए। गौरतलब है कि हैदराबाद दुष्कर्म कांड का मामला आज संसद में भी गूंजा और
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के अलावा संबंधित कानूनों में बदलाव की मांग की
गयी।