लखनऊ। बुनियाद बाग उपकेन्द्र पर घूसखोरी के विरोध मे बुद्धवार को उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के व्यापारियों ने मूर्तिकार व्यापारी राजू पाल का अवर अभियंता प्रताप भार्गव द्वारा लगातार उत्पीड़न के बिरोध मे प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान नूरबाडी उपकेन्द्र पर जेई मुर्दाबाद, जेई को बर्खास्त करो,व्यापारी उत्पीडन बँद करो के नारे लगाए गये।एसडीओ एतबार अहमद सिददीकी से वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि जेई द्वारा लगातार मूर्ति व्यापारी राजू पाल का उत्पीड़न विभाग द्वारा किया जा रहा है जेई रूपयों की माँग कर रहे हैं इसको व्यापार मँडल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा अगर व्यापारी का उत्पीड़न बिभाग द्वारा इसी प्रकार किया जाता रहा तो व्यापार मँडल एक बडा आन्दोलन करने क़े लिए बाध्य होगा।
इस अवसर पर शिव बहादुर पटेल ने कहा कि जेई द्वारा व्यापारी से जो घूस माँगी गई वह निहायत निन्दनीय है उसकी जितनी निन्दा की जाए कम है।प्रदेश मे किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा।वार्ता के दौरान एसडीओ एतबार अहमद सिददीकी से सँगठन के प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि आयेदिन बिजली विभाग द्वारा रिश्वत की शिकायत मिलती रहती है जेई प्रताप भार्गव द्वारा राजू पाल मूर्तिकार व्यापारी पर लगातार दबाव बनाकर बसूली करने की कोशिश की जा रही है न देने पर उसकी बिजली जेई द्वारा बँद करा दी जाती है जबकि अधिशासी अभियंता द्वारा बिजली सप्लाई चालू करा दी जाती है।इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमँत्री कार्यालय मे भी की जा चुकी है।जिसकी जांच कराई जा रही है।
प्रदर्शन मे मुख्य रुप से अनिल वर्मा, शिव बहादुर पटेल, अजय यादव,महेश वर्मा, सिराज अहमद, पँकज यादव, शकील अहमद, गोविंद पाण्डेय, सुनील रावत, राजू पाल, हिमाँशु पटेल, राजेंद्र यादव, सुजीत यादव, अवधेश यादव, राजू लोधी आदि लोग उपस्थित थे।