लखनऊ।सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड कार्यालय प्रांगण में बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट की बैठक में नागेश कुमार पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्रस्ट के भाग एक बी जी पटेल भारतीय विकलांग विकास सेवा समिति के लिए मण्डल अध्यक्ष अयोध्या, सुनील कुमार मण्डल उपाध्यक्ष, जयकरन मण्डलीय सदस्य, लालू प्रसाद यादव जिला अध्य् क्ष, केसरी नंदन जिला सचिव, अजीत कुमार जिला प्रचारमंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश देवाँ, लालजी बंकी, धर्मेन्द्र कुमार मसौली, अनीता देवी अध्यक्ष महिला फतेहपुर को मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी के उज्जवल भविस्य की कामना की।
बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट ने नये पदाधिकारियो को नियुक्त किया