योगेश्वर मठ में मनी गोपाष्टमी और पूर्व छात्रों का सम्मान भी हुआ

लखनऊ। योगेश्वर मठ, आनन्द कानन, मेंहदीगंज में सोमवार को गोपाष्टमी पर्व अध्यात्मिक उत्सव के रूप में बनाया गया। इस पूर्व छात्रों  का सम्मान भी हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि  विधायक  सुरेश कुमार श्रीवास्तव थे। समारोह की अध्यक्षता डॉ आर0के0 सिंह पूर्व निदेशक कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार ने की ।
        इस समारोह के मुख्य संयोजक  सी0एल0 सिंह पूर्व प्रचार्य एवं अध्यक्ष स्वामी योगानन्द बालिका इण्टर कालेज थे। इस समरोह का शुभारम्भ प्रातः 9.00 बजे से गौ माता का तिलक, माल्या अर्पण एवं आरती से हुआ। इसके पश्चात् सरस एवं भक्तिमय भजन एवं कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस पश्चात् गो सम्बर्धन एवं गो-संरक्षण पर एक गोष्ठी का आयोजन किया
गया। समारोह के मुख्य संयोजक श्री सी0एल0 सिंह द्वारा मुख्य अतिथि सुरेश कुमार श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष डॉ0 आर0के सिंह का अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया तथा आये हुए सभी अतिथियों एवं स्वामी जी के शिष्यों को वाणी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में कहा कि गाय मेरी माता है, जो मानव जीवन के जन्म से लेकर मत्यु तक सम्बल बनकर खड़ी रहती है, माता की तरह हम सभी मनुष्य का संरक्षण करती है गौ माता का आर्शीवाद प्राप्त करके ही प्राचीन काल से राजा एवं ऋषियों मुनियों ने अपने जीवन को कृतार्थ किया है। इस समारोह के मुख्य वक्ता एवं अध्यक्ष डॉ0 आर0 के0 सिंह ने कहा, कि गाय हमारा केवल संरक्षण ही नहीं करती है अपितु गाय वह सम्पदा है जो सदैव हमारे जीवन में आर्थिक सहयोग के साथ स्वाथ्य लाभ ही देती रहती है। इसलिए श्रृष्टि के पूर्व काल से ही गाय को गौधन माना गया है, इसलिये सम्पूर्ण धरा के मानव जीवन के लिए गाय पूजनीय है।  गोष्ठी में  शिवाकान्त त्रिपाठी, आर0के बाजपेई, पूर्व प्रचार्य डी0सी0 बाजपेई, आर0एस0 अग्निहोत्री, एस0 के पाठक, डॉ एन0बी0 सिंह, डॉ0रंगनाथ मिश्र सत्य, टी0एन0 गुप्ता एडवोकेट, प्रबन्धक एस०एन० द्विवेदी, पी0 के0 मौर्या ने भी अपना विचार प्रकट किया।


   योगेश्वर इण्टर कॉलेज के 5 पूर्व ऐसे छात्रों को प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपने परिश्रम एवं योग्यता से विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है इसमें प्रमुख रूप से साहित्य के क्षेत्र में
अन्तराष्ट्रीय जगत में सम्मान प्राप्त करने वाले हास्य व्यंगकार  सर्वेश अस्थाना, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले अमर उजाला के चीफ ब्यूरो अनिल कुमार श्रीवास्तव, शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षाविद् प्राचार्य  कृष्ण प्रताप सिंह सुमन तथा विधि के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले इस विद्यालय के छात्र एडवोकेट मनोज कुमार त्रिपाठी, लखनऊ जनपद के मुख्य शासकीय अभिवक्ता के अतिरिक्त जनसेवा के क्षेत्र में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले पार्षद  शिवपाल सावरिया को मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक  सी0एल0 सिंह द्वारा अंगवस्त्र एवं
प्रशतति पत्र से सम्मानित किया गया। अतिथियों को धन्यवाद  योगेश्वर अत्याधमिक सोसाइटी के अध्यक्ष  सुब्रतो मजूमदार द्वारा दिया गया समरोह का प्रबन्ध सहसंयोजक आर0 के श्रीवास्तव, टी0पी0 दीक्षित,  विनय कृष्ण रस्तोगी,  सुपर्णाराय द्वारा किया गया ।