उद्यमिता विकास संस्थान इंस्टीट्यूट आॅफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा
लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यमिता विकास संस्थान को इंस्टीट्यूट आॅफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने हेतु 367.916 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी संयुक्त सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग श्री पन्ना लाल ने देते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

श्री पन्ना लाल ने कहा कि जारी निर्देशानुसार उद्यमिता विकास संस्थान को इंस्टीट्यूट आॅफ एक्स्ीलेंस के रूप में विकसित करने हेतु मूल्यांकित लागत 2777.33 लाख रूपये के सापेक्ष यह धनराशि जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जारी की जा रही धनराशि अवस्थापना सुविधाओं के विकास योजनान्तर्गत भवन निर्माण के लिये स्वीकार की गयी है।