गोसाईंगंज।गोसाईंगंज स्थित साधन सहकारी समिति मलौली का मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। उनसे किसानों ने क्रय केंद्र पर खरीद न होने की शिकायत की। इसपर केंद्र प्रभारी ने ख़रीदे गए धान की उठान न होने की समस्या से अवगत कराया।
सीडीओ मनीष बंसल व मोहनलालगंज एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी गुरुवार को धान खरीद का जायजा लेने मलौली गांव की साधन सहकारी समिति पहुँचे। इस धान क्रय केंद्र के प्रभारी लालजी ने बताया कि अब तक 21 किसानों से कुल 452.71 कुंतल की खरीद की गई है। जिसमे से 16 किसानों को ऑन लाइन भुगतान भी कर दिया गया है। इसबीच केंद्र पर मौजूद किसानों ने बताया कि कई दिनों से केंद्र पर खरीद बन्द है। जिसपर केंद्र प्रभारी ने कहा कि अबतक की खरीद का उठान नही हो सका है जिससे खरीद नही हो पा रही है। केंद्र प्रभारी ने खाते में पैसे न होने से शेष पांच किसानों का भुगतान न हो पाने की भी बात बताई। जिस पर सीडीओ ने कहा कि 24 घंटे के अंदर एकाउंट में पैसा आ जायेगा। इसके बाद तत्काल किसानों का भुगतान किया जाए।