संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला महिला का शव

लखनऊ। कोतवली पीजीआई के तेलीबाग में मंगलवार की देर शाम एक महिला का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  मृतिका महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास के विरुद्घ थाने में तहरीर दी है ।
   
जानकारी के अनुसार,   सोमवार देर शाम 8 बजे वल्देव विहार तेलीबाग पीजीआई निवासी नरेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी दीपा घपोटी 35 वर्षीय की संदिग्ध अवस्था में टुप्पटे का फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार वरदान खण्ड गोमतीनगर विस्तार की रहने वाली पुष्पा सिंह ने अपने पुत्री दीपा घपोटी की शादी  फरवरी 2016 मे नरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह वल्देव विहार तेलीबाग पीजीआई निवासी से की थी। सोमवार देर शाम लगभग 8 बजे दीपा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है दोनों से एक 3 वर्षीय बेटा विमान सिंह है। मृतिका महिला के घर में सास-ससुर  ,देवर ,पति समेत  मासूम बच्चे को लेकर 6 लोग है । घटना के दौरान घर में पति और सास  ही थे । ससूर बाजार गये हुए थे और देवर रिश्तेदारी में गया हुआ था । आरोप है कि महिला के पति नरेन्द्र अपनी मां के  साथ मिलकर आये दिन दहेज के लिए मारते पीटते थे । ऐसा न करने दहेज के लोभियों ने मिलकर हत्या कर शव को फंखे से लटका दिया।  कोतवाली प्रभारी आशोक कुमार  ने बताया कि मृतक महिला की मां पुष्पा सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर ही आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी।