रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया ने डॉ ए के तिवारी को डायबिटीज इंडिया अवॉर्ड से किया सम्मानित

लखनऊ।रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया के जयपुर में हुए सम्मेलन में राजधानी के डॉ. एके तिवारी को डायबिटीज इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मधुमेह के मरीजों के इलाज के लिए दिया गया।
         डॉ. तिवारी ने बताया कि अनियमित जीवनशैली की वजह से डायबिटीज मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे कम करने के लिए व्यायाम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।मधुमेेेह से डरने की जरूरत नही है।