राज्य स्तरीय सीनियर महिला/पुरूष खो-खो प्रतियोगिता हेतु लखनऊ की टीम रवाना

लखनऊ। एटा में होने वाली राज्य स्तरीय  सीनियर महिला/पुरूष खो-खो प्रतियोगिता के खिलाडि़यों का चयन ए0पी0 सेन विद्यालय में संपन्न हुआ। बारह सदस्यों की महिला पुरूष टीम बारह नवम्बर से  एटा में हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। जिला खो-खो संघ, लखनऊ के अध्यक्ष अंजय दास, राजेश कुमार वर्मा और राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश मिश्रा ने जनपद लखनऊ की टीम की घोषणा की।


      जनपद की पुरूष टीम के कोच सचिन कश्यप और मैनेजर अक्षय सिंह है साथ ही महिला टीम की कोच सृष्टि पाण्डेय और मैनेजर दीप शिखा है। दोनों खो-खो टीम 11 नवम्बर को एटा के लिये रवाना होगी। इस अवसर पर खो-खो संध के अध्यक्ष व अन्य उपस्थित लोगों ने टीमों को जीत के लिये अपनी शुभकामनायें प्रदान की।