पारा में गोली लगने से एक घायल

लखनऊ।पारा के सदरौना काशीराम कालोनी मे गुरुवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने युवक को गोली मार दी | गोली युवक के दाहिने तरफ पेट मे जा धँसी | युवक को खून से लतपथ देख परिजन पडो़सियो के साथ उसे इलाज के लिए टीएस मिश्रा हास्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे ट्रामासेन्टर रिफर कर जहाँ उसका गंम्भीर अवस्था मे इलाज चलना बताया जा रहा है पुलिस के मुताबिक युवक मादक पदार्थ की अवैध रूप से बिक्री करता था | 


       डूडा कालोनी निवासी कृपा नारायण कुशवाहा का सदरौना काशीराम कालोनी के ब्लाक संख्या 112/2 मे मकान है | गुरूवार शाम कृपा शंकर पत्नी के साथ घर गये हुए थे | शाम करीब 5.30 बजे मकान के पीछे से करीब आधा दर्जन नकाबपोश दबंगो ने कृपा शंकर के घर मे घुसकर गोली मार दी | गोली कृपा शंकर के पेट मे दाहिने तरफ जा घुसी | खून से लतपथ देख पडोसियो ने कृपा शंकर को इलाज के लिए पास के ही टीएस मिश्रा अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेन्टर मे रिफर कर दिया |


        पुलिस का कहना है कि कृपा शंकर एक महिला के साथ घर पर था | कृपा शंकर के पडोसियो ने बताया कि करीब चार नकाबपोश युवक घर गोली चलाने के बाद घर से भागते हुए दिखाई पडे है | सूचना की जानकारी मितले ही पारा पुलिस घटना स्थल पर पहुँचे जहाँ पुलिस को मकान मे ताला लटकता मिला | मामले की जानकारी पर इस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि कृपा शंकर ने बीबीखेडा़ निवासी ज्ञान यादव व काशीराम कालोनी निवासी करन गिहार व उसके चार अन्य साथी पल गोली चलाने का आरोप लगाया है वही एएसपी पूर्वी सुरेश चंन्द्र रावत का कहना है कि युवक मादक पदार्थो की बिक्री करता था | करीब दो माह पूर्वी कृपा शंकर आलमबाग थाने से मादक पदार्थो की बिक्री के आरोप मे जेल जा चुका है |