नोटिस के बाद ऐशबाग के चित्ताखेड़ा में निवासियों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ।ऐशबाग के चित्ताखेड़ा निवासियों ने मकानों को खाली करने की नोटिस मिलने के बाद बुद्धवार की शाम को अपने परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन किया।




      स्थानीय निवासी शिवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से रह रहे करीब दो सौ गरीब परिवारों के आवासो को भू माफिया कौशल अग्रवाल की मिलीभगत से सुप्रीमकोर्ट का हवाला देते हुए एल डी ए द्वारा नोटिस जारी कर खाली करने का आदेश दिया गया है| जो निश्चत तौर पर उन परिवार वालो को बेघर कर रहे है जो लगभग 40 वर्षो से अपना गृहकर ,जलकर,विद्युतकर नियमित रूप से जमा कर रहे हैं । 

         विरोध प्रदर्शन में उमाशंकर सिंह, सोनी तिवारी, शिवम मिश्रा, शकुंतला सिंह,सूरज बाल्मीकि जी,माया गोस्वामी, सचिन लाला,विजयलक्ष्मी, नीतू राजपूत, व भारी संख्या में लोगो ने प्रदर्शन किया|