मेरठ के  थाना लिसाडी गेट पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
लखनऊ।  थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गार्डन बजोट रोड पर स्कूटी सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी शोऐब उर्फ लाला उर्फ जोनसीना घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैे।

        गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 02 देशी पिस्टल 32 बोर, 05 जीवित, 08 खोखा कारतूस व लूट के 4800 रू0 नगद बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार पुरस्कार घोषित अपराधी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व आम्र्स एक्ट आदि के 08 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना लिसाडी गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1024/2019 धारा 392/506 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 

 शोऐब उर्फ लाला उर्फ जोनसीना निवासी कृष्णपाडा थाना कोतवाली जनपद मेरठ के पास से  02 देशी पिस्टल 32 बोर, 05 जीवित, 08 खोखा कारतूस और लूट के 4800 रू0 नगद बरामद किये गए।