जन सेवा समिति की भजन संध्या में मोहम्मद इमरान ने गाया जय रघुनंदन जय सियाराम
लखनऊ।राजाजीपुरम जन सेवा समिति ने रविवार को एकता पार्क में तृतीय विशाल भजन संध्या का आयोजन किया। 

    इंडियन आइडियल के  प्रतिभागी मोहम्मद  इमरान ने जय रघुनंदन जय सियाराम, दुनिया के रखवाले, बड़ी देर भई नंदलाला  पूनम सिंह ने भोर भए पनघट पे, एक राधा एक मीरा,  जय श्रीवास्तव ने तन मन धन  सब है तेरा, ज्योत से ज्योत जलाते चलो, आर्यन साथी ने तेरे जीवन में खुशियां, आदि गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।

      कार्यक्रम में राजाजीपुरम महिला मंडल की सभी महिलाओं को विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विधायक सुरेश तिवारी  ने सम्मानित भी किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शैलेश बाजपेई शीलू ने बच्चो की कई प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित कराए।विजयी बच्चों को समिति की ओर से सोमवार को सम्मानित भी किया जाएगा l