भविष्य निधि घोटाले की हो जांच----अनिल वर्मा

लखनऊ।उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मँडल के सँस्थापक शिव बहादुर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रवक्ता अजय यादव ने यू.पी.पावर कारपोरेशन के 1600 करोड़ के भविष्यनिधि घोटाले की  उच्चास्तरीय जाँच कराने की मांग प्रदेश सरकार से की है तथा कहा कि इस प्रकरण मे जो भी लोग दोषी है उन्हें दण्डित भी किया जाए। क्योंकि यह कर्मचारियों के भविष्य के साथ धोखा है इसकी जितनी निन्दा की जाए कम है।कर्मचारी एक एक पैसा जोडकर अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये बचत करता है।यह जानकारी अपना व्यापार मँडल के प्रवक्ता अजय यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी।