लखनऊ।बाजार खाला स्थित करेहटा में चोरो ने मॉर्निंग वॉक पर निकले राजकीय मुद्रणालय कर्मी के घर का ताला तोड़ कर ज्वेलरी सहित लाखो रुपये चुरा लिये।मौके पर पहुची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ऐशबाग की राजकीय प्रेस में कार्यरत राकेश जयसवाल पुत्र स्वं०अशोक कुमार सोमवार सुबह 5बजे घर का ताला बाहर से बंद कर टहलने गए थे।इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर उनकी और माँ सविता देवी के लॉकर तोड़कर 25 तोला सोने की ज्वैलरी के साथ लगभग 3 लाख की नकदी उड़ा ले ले गए।घर पर गर्भवती पत्नी सविता जायसवाल और 6 वर्षीय बेटा श्लोक सो रहा था तथा माँ एक शादी में प्रयागराज गयी थी।8 बजे घर पहुचे राकेश ने जब पत्नी से ताला टूटने की बात बता कर दूसरे कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए।
जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी बाजार खाला अनिल यादव के साथ पहुची पुलिस मौका मुआयना कर चोरो की तलाश में लग गई है।चोरी की जानकारी से पत्नी की तबियत खराब हो गयो।जिसकी वजह से उसको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।