अपना व्यापार मंडल ने बढते  प्रदूषण पर जतायी चिंता,कहा सभी करे सहयोग         

लखनऊ।उत्तर प्रदेश  अपना व्यापार मँडल के सँस्थापक शिव बहादुर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा तथा प्रवक्ता अजय यादव ने सँयुक्त रूप से कहा कि शहर मे बढता प्रदूषण और इससे होने वाली समस्याए अत्यन्त गम्भीर है, इससे निपटने के लिये हम सभी को एकजुट होकर व्यक्तिगत रूप से प्रयास करना चाहिए।प्रदूषण जैसी समस्याओं का हल तब तक नहीं हो सकता जब तक समाज के सभी लोग मिलकर प्रयास नहीं करेंगे।


     उ.प्र.अपना व्यापार मँडल समाज के सभी लोगों से अपील करता है कि पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये हम हर सम्भव प्रयास करें तथा हफ्ते मे कम से कम एक दिन अपने आसपास के क्षेत्र को हराभरा बनाने एवं प्राकृतिक सौंदर्य को बढावा देने का काम करे तथा इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करे।ऐसा करके काफी हद तक रोकथाम की जा सकती है।