20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी इरशाद उर्फ भोलू को बिलसूरी फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न थानों में हत्या, मारपीट आदि 5 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना सिकन्द्राबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 967/19 धारा 147/148/ 149/302/120 बी भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर पर 20,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त को जेल भेजा गया।