लखनऊ।गांधी जयंती पर टिकैत राय तालाब पर सर्व धर्म सभा ने राष्ट्र सृजन अभियान के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया।
इस अवसर पर संस्था की उमा पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में देश के प्रत्येक राज्य,जिला,मंडल,पंचायत,गांव और कस्बा तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को पहुचाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्र का एक विशाल समूह जब एक साथ हाथो में हाथ डालकर आगे बढ़ेगा तब निश्चय ही सबका साथ सबका विकास होगा।
इस मौके पर पार्षद शिव पाल सावरिया,इंदर पाल सिंह एडवोकेट, सरदार बलवीर सिंह,डॉ समीर वैश्य,डॉ मीना श्रीवास्तव,राम चन्द्र वैश्य,दिलीप वाजपेयी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सबका साथ सबका विकास से ही बढ़ेगा देश.... उमा
• अभय वाजपेयी