लखनऊ l राजाजीपुरम 



जन सेवा समिति द्वारा टिकैत राय तालाब लान पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया महिला मंडल ने ढोली तारो ढोल बाजे, छुप छुप के देखा तुझे सारी सारी रात, राधे राधे राधे तेरे बिना कृष्णा को लगे आधे आधे, विभिन्न गानो व गरबा पर खूब मस्ती करते हुए डांडिया नृत्य किया l
डांडिया नाइट में रीना साहू कुसुम गुप्ता ज्योति साहू शिखा श्रीवास्तव पूनम सिंह अमिता निगम अनामिका शुक्ला प्रियंका साथी पिंकी शर्मा कल्पना सक्सेना अनीता बाजपेई अर्चना बाजपेई आदि दर्जनों महिलाओं ने डांडिया में प्रतिभा दिखाई l