व्यपारियो को देंगे "क्रेडिट कार्ड" राजनाथ


इंडियन शक्ति न्यूज़।  राजधानी लखनऊ में इस समय जहाँ गर्मी आपने चरम पर  है। वही लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र सियासी पारा भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा,विभिन्न दलो के प्रत्याशी भी खूब पसीना बहा रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी के लखनऊ प्रत्याशी राजनाथ सिंह भी राजधानी में ताबड़ तोड़ जनसभाएं कर रहे है  इसी क्रम में गुरुवार को राजाजीपुरम के ई ब्लॉक मार्केट विशाल जनसभा आयोजित की गयी जिसमे राजनाथ सिंह ने व्यपारियो के लिए  क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने का वादा किया। 



राजधानी में "6" मई को 5 वे चरण का मतदान होना है इस लिए राजनीतक पार्टिया वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर  नहीं छोड़ना चाहती है। नयी नयी योजनाओ की आये दिन घोषणा हो रही है। इसी क्रम में एक नयी योजना की घोषणा की लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी और ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी में  बीजेपी का गढ माने जाने वाले राजाजीपुरम कॉलोनी में अपनी चुनावी सभा को संभोधित्त करते हुए श्री सिंह ने जहाँ एक बार फिर सजिर्कल स्ट्राइक का ज़िक्र किया। वही व्यपारियो के लिए क्रडिट कार्ड योजना की घोषणा भी की उन्होंने कहा व्यपारियो को व्यापार में होने वाली छोटी बड़ी परेशानियों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही भारी ब्याज पर पैसे लेने की जरूरत पड़ेगी। इसी के साथ उन्होंने छोटे व्यपारियो के लिए पेंशन योजना भी शुरू करने का वादा किया। जनसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओ शिरकरत की और राजनाथ सिंह को भारी मतों से जिताने की जनता से अपील भी की। जिसमे उप मुख़्यमंत्री दिनेश शर्मा, मेयर सयुक्ता भाटिया,कानून मंत्री बृजेश पाठक,सांसद अशोक बाजपेई ,एमएलसी जयवीर सिंह , विधयाक सुरेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम सयोजक अनुराग मिश्रा,दिवाकर सेठ,संतोष श्रीवास्तव,पार्षद शिवपाल सांवरिया ,पार्षद रेखा सिंह व जितेंद्र सिंह आदि पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता ने अपनी आमद दर्ज कराई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आना प्रस्तावित था पर किसी कारण उनका आगमन नहीं हो सका।