इंडियन शक्ति न्यूज़ लखनऊ।राजाजीपुरम के सी ब्लॉक स्थित सीडीएसएन इंटर कॉलेज में रविवार को महर्षि दधीचि ब्रह्मा सेवा समिति की ओर से वार्षिक बैठक मे होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर समिति की ओर से नये पदाधिकारियो को भी चुना गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० शिवप्रसाद त्रिपाठी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया | इस मौके पर गायक नित्यानंद तिवारी व उनके साथियोंयों ने होली गीत प्रस्तुत किए और फूलों की होली खेली गई। सभा मे उपस्थिति कवि सुखदेव पांडे प्रबल ' ने जिस माटी मे जन्म लिया है उसका मूल्य चुकाना है कवि श्याम नारायण मिश्र ने ' तिरस्कार धेनु का होई धरती पर तब कंम्पन होई कविता का पाठ कर दर्शको की तालियाँ बटोरी | इस समारोह में संस्था के पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गय इसमें चंद्रिका प्रसाद मिश्रा को अध्यक्ष, राधेश्याम तिवारी को उपाध्यक्ष व शंभू नाथ पांडे को महासचिव बनाया गया। इसके अलावा कुल 15 सदस्यों को संस्था का कार्यभार सौंपा गया।
इस समारोह में आर पी शुक्ला , रामचंद्र दीक्षित, डी के दीक्षित आर के पांण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे |