दबंग मनचले ने किशोरी और उसकी माँ से की मारपीट

इंडियन शक्ति लखनऊ। पारा थाना के अंतर्गत काशीराम कालोनी मे दुकान मे अकेले बैठी 15 वर्षीय किशोरी के साथ मोबाइल लेने के बहाने बेखौफ मनचले ने अश्लील बाते कर छेडखानी किया विरोध करने पर दबंग मनचले ने किशोरी और उसकी माँ की जमकर मारपीट की. 



 
   हंसखेडा स्थिति काशीराम कालोनी मे घर के बाहर परचून की गुमटी पर बैठी 15 वर्षीय किशोरी के साथ दबंग मनचले ने अश्लील बाते कर छेडखानी किया | किशोरी का आरोप है कि कालोनी के पंम्प हाउस मे रहने वाला उमेश मौर्या उर्फ मुन्शी दबंग किस्म का युवक है जो आये दिन लोगो के साथ मारपीट कर लडकियो से छेडखानी करता रहता है | बीते बुधवार रात किशोरी माँ के साथ दुकान पर बैठी थी | तभी उमेश मौर्या कुछ सामान खरीद कर अपना मोबाइल दुकान पर छोडकर चला गया | कुछ देर बाद किशोरी को दुकान मे अकेले बैठे देख उमेश दोबारा दुकान पहुँचा और मोबाइल लेने के बाद किशोरी से अश्लील बाते कर छेडखानी करने लगा | जिसका विरोध किशोरी ने किया तो दबंग उमेश ने किशोरी की जमकर पिटाई कर दी | आरोप है कि बीचबचाव मे आई किशोरी की माँ को भी दबंग उमेश मौर्या ने मारपीट किया | जिसकी सूचना उन्होने पुलिस को दिया | बताया जा रहा है कि एक हफ्ते तक पुलिस किशोरी को टरकाती रही | उच्चाधिकारियो की फटकार के बाद पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है | | किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पडताल कर रही है |