लखनऊ।समाजवादी पार्टी के युवा नेता और समाजसेवी एडवोकेट प्रमोद सिंह यादव की टीम निरंतर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही है।शुक्रवार को टीम के लोगो ने दुबग्गा में बालागंज, ठाकुरगंज मरी माता रोड, हैदरगंज, फरीदीपुर दुबग्गा जॉगर्स पार्क, अंधे की चौकी आदि क्षेत्रों से आये बेसहारा लोगो को 10 दिनों की राहत सामग्री वितरित की। जिसमे आटा, दाल, चावल, सब्जी, मसाला और तेल आदि उपयोगी समान था।
सपा नेता प्रमोद सिंह यादव ने दुबग्गा में जरूरतमंदों को बाँटी राहत सामग्री