लखनऊ। कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ में बाहर से आने वाले प्रवासी, कामगार, मजदूर, विद्यार्थी आदि को होम व सेंटर पर क्वांरटाईम किया गया है या किसी सेंटर पर क्वांरटाईम किया जाना है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निगरानी समिति का गठन किया गया है जिसमें सिविल डिफेंस, पार्षद, आशा, आंगनवाड़ी, सफाई सुपरवाइजर, सफाई एंव खादय इंस्पेक्टर एंव स्वच्छता समिति को सम्मलित किया गया हैं, निगरानी समिति के क्रियावन हेतु वार्डवार बैठकों के दौर में आज नगर निगम जोन-6 के अंतर्गत वार्ड आलमनगर में बैठक संम्पन्न हुई।जिसमें पार्षद रेखा सिंह, सिविल डिफेंस राजाजीपुरम डिविजन आई.सी.ओ. रामगोपाल सिंह, नगेन्द्र सिंह, खादय/सफाई इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार कटियार, आर.पी. सिंह आदि मौजूद रहे!
निगरानी समिति द्वारा क्वांरटाईम किये गए व्यक्ति कि निगरानी करते हुए उसको घर में अलग कमरें में रहने, अलग लेटरीन-बाथरूम, तौलिया, साबुन, बर्तन आदि को उपयोग करने एंव सेन्टर पर क्वांरटाईम किये जाने वाले व्यक्तियो को खाना, शुद्ध पानी, साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था के साथ-साथ क्षेत्र में कही भी कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति की निगरानी समिति सज्ञान में लेते हुए उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन एंव नगर निगम को सूचना देने के साथ-साथ उस क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई एंव सेनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायेगी।
पार्षद रेखा सिंह के नेतृत्व में हुई निगरानी समिति की बैठक