आपकी जागरूकता व सावधानी आपको, आपके परिवार को शहर संक्रमण से बचाएंगे। अनावश्यक घरो से बाहर न निकले, अगर जरूरी हो तो एक ही व्यक्ति निकले, मास्क पहने व खरीदारी करते वक़्त सामाजिक दूरी का पालन करे, घर मे रहे, सुरक्षित रहे, और परिवार वालो को भी सुरक्षित रखे। रमजान के पाक महीने में घर मे ही नमाज़ पढ़े और दुआ करे के इस बीमारी को जल्दी ही अंत हो। आपसे अनुरोध है मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारों में एकत्र न हो। खुद को औरो को संक्रमित होने से बचाए। खुद भी नियमो का पालन करे औरो को प्रेरित करने की अपील कि गई।
इसके उपरान्त सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक विष्णु कुमार शर्मा के निर्देश पर छोटी-छोटी टोलियों में डिविजन वार्डन सूरज कुमार, डिप्टी डिवीजन वार्डन सतीश चन्द्र दीक्षित, स्टाफ आफिसर दिनेश माथुर, आईसीओ रामगोपाल सिंह, पोस्ट-1 वार्डन उदयवीर सिंह भदौरिया, पोस्ट-6 वार्डन हर्ष वर्धन, डिप्टी पोस्ट-1 वार्डन सुनील कुमार शर्मा, डिप्टी पोस्ट-2 वार्डन रमाकान्त गुप्ता, डिप्टी पोस्ट-5 वार्डन दीप नारायण त्रिपाठी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, रतन कुमार सक्सेना, सियाराम रस्तोगी, रवि प्रताप सिंह, शशिकांत चौबे, गुरनीत सिंह सोढ़ी, सुनील श्रीवास्तव, विनेश कुमार, मनीष तिवारी, अनुपम सिंह भदौरिया, इंद्रजीत सिंह, गोविंद भटनागर, मनोज कुमार सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक गौरव आदि ने राजाजीपुरम क्षेत्र का भ्रमण कर लाउडस्पीकर पर लोगों से सहयोग करने की अपील की एंव डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तालियों से अभिवादन किया गया।