लखनऊ।गुरुद्वारा के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह बताते हैं कि जिस दिन से लखनऊ में लॉक डाउन शुरू हुआ है उसी दिन से गुरुद्वारा साहब से प्रतिदिन 8000 रोटियां एवं सूखा राशन वितरित किया जा रहा है। यह राशन संपूर्ण लखनऊ में जरूरतमंदों को दिया जा रहा है जिसमें कि (आटा चावल दाल तेल एवं नमक) लगभग 500 पैकेट लखनऊ में चार सेंटरों के द्वारा वितरित किए जा रहे हैं गुरुद्वारा साहब की तरफ से चंदर नगर, एलडीए कॉलोनी, नाका हिंडोला एवं ऐशबाग में वितरण सेंटर बनाए गए हैं हर जरूरतमंद वहां जाकर सहायता प्राप्त कर रहा है।
आने वाले समय में 1313 पैकेट सूखा राशन बांटने का लक्ष्य है। यह सेवा एक माह से निरंतर जारी है। गुरुद्वारा साहब द्वारा सेवा भारती अवध प्रांत को प्रतिदिन 3200 रोटियां एवं श्री दुर्गा जी मंदिर एवं धर्म जागरण सेवा समिति को प्रतिदिन 4000 रोटियां बनाकर सेवा दी जा रही है इसके अतिरिक्त जो भी गुरुद्वारा साहब में जरूरतमंद आता है उसकी पूर्ण रूप से सहायता की जा रही है।
गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि करोना वायरस महामारी के चलते उत्पन्न संकट की इस घड़ी में गुरुद्वारा समिति के सभी लोग एवं समस्त सिख समुदाय स्वेच्छा से अपनी सेवा एवं सहायता देने को पूरी तरह से तैयार है।
गुरुद्वारे के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने सभी संगतों को घर में रहकर पाठ एवं सिमरन करने की एवं लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करने की अपील की एवं सरबत के भले के लिए अरदास करने की अपील की।