रमजान को लेकर तालकटोरा थाना पर बैठक सम्पन्न

लखनऊ।आगामी रमाजान त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को थाना तालकटोरा क्षेत्र में स्थित समस्त मस्जिदों के मौलवी/मुतवल्ली के साथ प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा धनंजय सिंह ने मीटिंग की। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेन्स बनाकर उक्त त्यौहार को मस्जिदों में 2-3 व्यक्ति के अलावा अन्य को अपने अपने घरों में तरावी पढने हेतु निर्देशित किया गया ।