लखनऊ। श्री जयराम सेवा धर्म संस्थान ने हैदर कैनाल नाला,हंस खेड़ा, डूडा कॉलोनी की झुग्गी झोपड़ियों , पाल तिराहा मोहान रोड ,अशोकनगर, अशरफ नगर, कालापहाड़ में जरूरतमंदों को सब्जी पूड़ी के साथ पानी का भी वितरण किया।संस्था इस मौके पर लोगो को वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक भी कर रही है। समाज सेवी चंद्रिका यादव के साथ मंतशा, शिव सागर शर्मा, रामसनेही शर्मा , विजय यादव .रंजना मिश्रा ,जनाब मोहम्मद समीर, मृदुला सक्सेना, गीता वर्मा , ज्ञानेंद्र शर्मा आदि सहयोग कर रहे है।
लॉक डाउन का ईमानदारी से पालन करे----चंद्रिका यादव