लखनऊ।सिख समाज किसी भी सेवा में पीछे नहीं हटता।कोरोना संकट में भी समाज के लोग राजधानी में गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा कर रहे हैं। जिस दिन से लॉक डाउन शुरू हुआ है उसी दिन से गरीब बस्तियां हो या सड़क के किनारे रहने वाले लोग उनसे किसी का दर्द देखा नहीं जाता।
सरदार हरमिंदर सिंह मिन्दी के नेतृत्व में उनकी टीम सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की मदद में लगे रहते हैं। प्रतिदिन गुरुद्वारा यहियागंज से 5000 रोटी एवं सब्जी तैयार करवा कर बेसहारा लोगों में बांट रहे हैं। प्रतिदिन 1313 पैकेट खाने के तैयार एवं 1313 पैकेट राशन के बांटना इनका लक्ष्य है।समाज के लोग भी इनकी काफी सराहना कर रहे है।