लखनऊ। बी-अवेयर फाउंडेशन 

की संरक्षक अपर्णा बिष्ट यादव की टीम ने राजाजीपुरम , पारा, कैम्पबेल रोड पर निर्बल,असहाय, मजदूरों,चालकों को 111 पैकेट राशन सामग्री वितरित की।जिनमें चावल,आटा, चने की दाल शामिल है।इसके पहले भी संस्था लोगों को हर संभव मदद करती चली आ रही है।संस्था बिना भेद भाव लोगों को कच्चा रासश, पूड़ी सब्जी,सहित अनेक प्रकार मदद कर रही है,संस्था विशेष तौर पर सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखकर मदद करती चली आ रही है।इस अवसर पर प्रतिनिधि गौरव सिंह,ज्ञान प्रकाश अवस्थी,मोहित शुक्ला, दिलीप सिंह,दीपक सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
बी-अवेयर फाउंडेशन ने वितरित की राहत सामग्री