लखनऊ।तालकटोरा के जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल किशोर को इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल लेकर गई जहां से उसे ट्रामा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पारा के शीतलापुरम् निवासी मोहन सिंह का 15 वर्षीय बेटा रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे रेलवे लाइन के किनारे पैदल जा रहा था | तभी चारबाग की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट मे आने से गंम्भीर रूप से घायल हो गया | स्थानीय लोगो का कहना है कि किशोर कान मे ईयरफोन लगाकर बात कर रहा था | हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुँची तालकटोरा पुलिस घायल किशोर को इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ले गई | जहां डॉक्टर ने उसे ट्रामासेन्टर रेफर कर दिया | सोमावार को इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई | बड़े भाई सौरभ ने बताया कि करन एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। करन का परिवार किराए के मकान में रहता है।