क्लब के मीडिया प्रभारी दिनेश माथुर ने बताया कि अनुपमा को सिलाई मशीन के साथ ही विवाह का सामान, पिंकी व रीना को सिलाई मशीन, दो किशोरियों को साइकिल समेत एक व्हील चेयर प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर एम एस भटनागर, पुनीत मिश्रा, राजीव कपूर, मीना खरे मंजुला खरे,डॉ ममता भटनागर,आर आर भटनागर आदि क्लब सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।