लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी लखनऊ जिला की कार्यशाला बुधवार को दुबग्गा स्थित आदर्श पैलेस में संपन्न हुई। कार्यशाला के शुभारंभ संबोधन में यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर 1951 के बाद 6 अप्रैल 1980 में भाजपा की स्थापना का मुख्य उद्देश्य अखंड भारत, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की स्थापना करना था। जहां गरीब, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़ों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं को विकास की मुख्य धारा में लाना था। 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प को अपना एजेंडा और आधार मानकर विकसित नए भारत निर्माण के स्वप्न को साकार करने का काम अब भाजपा सरकार कर रही है।
श्री तिवारी ने कहा कि 1952 से चली बीजेपी विचार यात्रा आज दुनिया में सबसे बड़ी विचार यात्रा बन गई है। हम युग परिवर्तन के लिए काम कर रहे हैं, जो आज परिलक्षित दिखाई दे रही है।जनसंघ काल से ही भाजपा प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए संकल्पित रही है। जब दुनिया में पूंजीवाद, साम्यवाद का झगड़ा चल रहा था। उस समय हमारे नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का नारा दिया । हमने अपने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिया है हमने हर गरीब के घर बिजली, पानी, सड़क, इलाज के लिए 5 लाख का आयुष्मान कार्ड दिया है । हमारी सरकारों ने अमीर और गरीब के बीच की खाई को खत्म करने का काम किया। उन्होंने कहा हमारी सरकार इस देश के 130 करोड़ लोगों के विकास उनके उत्थान खुशहाली के लिए काम कर रही हैं।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एक दिशा में काम करना चाहिए एक लक्ष्य को जब सामूहिक रूप से प्राप्त करने की कोशिश करते हैं तो वो आसानी से प्राप्त हो जाता है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी के अलावा,मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल, बख्शी का तालाब विधायक अविनाश त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, ओम प्रकाश शुक्ला, आभा श्रीवास्तव, मनोज प्रजापति, रामविलास रावत, सदाशिव मिश्र, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह विजय मौर्य ,विवेक सिंह राजकुमार वर्मा रामलाल वर्मा सहित जिला मंत्री गण कोषाध्यक्ष मंडलों के अध्यक्ष उनके प्रभारी सहित जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा ने भारत निर्माण के स्वप्न को साकार करने का काम किया----वीरेंद्र तिवारी