विधायक ने किया विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण

 



लखनऊ।विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के मोहान रोड़ स्थित आलमनगर ओवर ब्रिज से लेकर बुद्धेश्वर चौराहा तक डिवाइड़र कार्य का शिलान्यास किया गया | इसके बाद विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कुल्हणकट्टा मे लोक निर्माण द्वारा साढे़ तीन करोड़ रूपये से नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। विधायक ने बताया कि आलमनगर से बुद्धेश्वर चौराहा तक  डिवाइडर के निर्माण पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च होंगे । इस डिवाइडर का निर्माण कार्य भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा। 
    इस अवसर पर भाजपा नगर मंत्री डॉ० यू एन पॉण्डेय ,  ज्ञानेन्द्र कुमार शुक्ला , विनोद यादव , अनिल रस्तोगी , पिन्टू गुप्ता , अजय अवस्थी , अरविंद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।