लखनऊ।तालकटोरा के मीना बैकरी चौराहा के पास शनिवार दोपहर ट्रक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई | सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए ट्रामासेन्टर भेजा जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया |
बाजारखाला के संजय नगर निवासी सुशील पांण्डेय( 65) पुत्र स्व० जगन्नाथ पांण्डेय राजाजीपुरम के मीना बैकरी चौराहा स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पास शनिवार दोपहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे | प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक एफसीआई गोदाम की तरफ से आ रही ट्रक सड़क पर बने ब्रेकर के पास चालक ने ट्रक की स्पीड़ कम किया | बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अचानक ट्रक के पिछले पहियो के नीचे घुस गया | जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी | मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक सहित उसके चालक शिवकुमार निवासी सहदोई औरास उन्नाव को हिरासत मे लेकर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए ट्रामासेन्टर ले जाया गया | जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया |