उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मँडल का प्रतिनिधि मंडल एम डी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम से मिला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मँडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ,सँस्थापक शिव बहादुर पटेल के नेतृत्व में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सूर्यपाल गँगवार  से एक प्रतिनिधिमंडल सात सूत्रीय मांगों को लेकर मिला।


       व्यापारियो ने प्रबन्ध निदेशक से विद्युत दरों में जो ६६ पैसे प्रति युनिट जो वृद्धि की जा रही है उसको तत्काल प्रभाव से वापस करने की मांग की ।इस पर श्री गंगवार ने कहा कि आपके  पत्र पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा।  बिल सँसोथन के जो भी जिस उपकेंद्र से संबंधित मामले है आप लिख कर दे दे ।उनका निराकरण कराया जायेगा तथा जो विभागीय अधिकारी दोषी होगा उसे दँडित किया जायेगा।एम ङी से स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली की भी शिकायत की गई। नाम परिवर्तन तथा बिल सँशोधन का भी मामला उठाया गया।


   प्रतिनिध मडल मे सँस्थापक शिव बहादुर पटेल सँरक्षक हरि शंकर वर्मा,,अनिल वर्मा, आदर्श पटेल,अजय यादव, आदि मुख्य लोग शामिल थे।