लखनऊ। किरण फ़ाउंडेशन ने उन्नाव के पंसारी गाँव में बुज़ुर्ग ,असहाय , विधवा महिलाओं व निर्बल पुरुषो को कम्बल वितरित किये ।
इस अवसर पर गोविंद नाथ , त्रिलोकी नाथ , राम चरित्र , रमेश पाल , संजीव चौधरी , हरप्रीत सिंह , सौरभ , गोपालजी , लाल जी उपस्थित रहे ।
संस्था के कार्यक्रम संयोजक विशाल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का विशेषकर विपुल केडिया का आभार व्यक्त किया ।
उन्नाव के पंसारी गाँव मे किरण फाउंडेशन ने कम्बल वितरित किये