तारा चंद्र रावत समाजवादी पार्टी के पार्षद है।इससे पूर्व इनकी पत्नी पलक रावत पार्षद थी।जनहित के मुद्दों पर पार्टीगत राजनीति से हटकर सोचने वाले श्री रावत का क्षेत्रीय नागरिको से खासा लगाव है।इसीलिए निर्विरोध चयन के बाद शुक्रवार को उनका कई जगह स्वागत भी किया गया।भपटामऊ स्थित आवास पर पहुचकर राशिद अली, पार्षद मोनू कनौजिया,मामा आदि संगठन और सहयोगी साथियो ने उनको बधाई भी दी।
ताराचंद्र रावत निर्विरोध चुने गए नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य,बटी मिठाई