लखनऊ।सिख, पंजाबी एवं सिंधी समाज के सामूहिक प्रतिनिधि मंडल ने भारत के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से भेंट कर ननकाना साहब पर हुए हमले एवं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु ज्ञापन दिया। अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले से संपूर्ण भारतवर्ष के सिख, पंजाबी और सिंधी समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। ननकाना साहब पर हुए हमले से संपूर्ण समाज बहुत दुखी है।सिख संगठन के मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि इस अवसर पर यूपी सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने कहा कि गुरुनानक देव महाराज के जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब मे बहुसंख्यको द्वारा किए गए हमले पथराव एवं ननकाना साहिब का नाम बदलने वाली हरकत इस बात को साबित करती है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है इस प्रकार के घृणित कार्यों को रोकने के लिए पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाना चाहिए एवं जिन लोगों ने इस प्रकार का कार्य किया है उनको पाकिस्तानी शरीयत के मुताबिक ईशनिंदा के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ गुरमीत सिंह, अनिल बजाज, अशोक मोतियानी, गोपाल किशन लालचंदानी, मनमोहन सिंह हैप्पी, डॉक्टर अमरजोत सिंह, सज्जन सिंह, गुरमुख सिंह शामिल थे।
सिख, पंजाबी एवं सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की, ननकाना साहिब की घटना पर जताया रोष