लखनऊ।राजाजीपुरम जन सेवा समिति
ने ई ब्लॉक मार्केट मेन चौराहे पर असहाय व जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्रों एवं बिस्कुट का पैकेटो का वितरण किया l
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अध्यक्ष शैलेश वाजपेयी शीलू, नरेश चंद शर्मा, विजय पांडे, बृजेश निगम, कुसुम गुप्ता, रीना साहू, सुमन श्रीवास्तव, अमिता निगम, उमाकांत बाजपेई, विनीत श्रीवास्तव, प्रतीक पांडे, पुनीत लखानी, लव कुश पटवा, मनीष निगम, खुशवंत नाहिल, शशि वर्मा, प्रियंका राय, रेनू राय, पिंकी शाक्य, वंदना पांडे, महेश्वर श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित थे।