माता पिता से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं-- रामानन्द सैनी

लखनऊ। माता पिता से बड़ा कोई शुभ चिंतक हो ही नही सकता। यह बात आज मानव धर्म मन्दिर के संस्थापक स्वामी रामानन्द ने एसएस डी पब्लिक स्कूल अली नगर सुनहरा सरोजिनी नगर के बच्चों को एक बाल सत्संग में बताई।


        बच्चों द्वारा मानव धर्म प्रार्थना प्रस्तुत करने के बाद स्वामी रामानन्द  ने उन्हें बताया कि प्रतिदिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर धरती मां के चरण स्पर्श करने के बाद अपने माता पिता के चरण स्पर्श करें उसके बाद अन्य कार्य शुरू करें। इसके अलावा विशेष अवसरों पर तथा घर से बाहर जाते समय बाहर से घर आने पर भी माता पिता के साथ अपने से बड़ों के पैर छुए। इससे प्रथम तो आप सदैव सुखी रहेंगे और साथ ही बड़ों का आशीर्वाद भी आपके साथ रहेगा।


       बाल सत्संग में बच्चों की समस्याओं और शंकाओं का समाधान करते हुए उन्होंने दिन भर की दिनचर्या के बारे में भी बताया। स्वामी जी ने कहा कि हर बच्चे को रात में हर हाल में दस बजे तक सो जाना चाहिए और सुबह पांच बजे तक जग जाना चाहिए। उसके बाद उठकर फ्रेश होने के बाद विद्या अध्ययन करना चाहिए। सुबह जैसे ही माता पिता आंखो के सामने पड़े सब काम छोड़कर आदर के साथ चरण स्पर्श करें। जो विद्यार्थी विद्याध्ययन के साथ साथ संस्कार युक्त बनेगा वह सदा खुश रहेगा। इसी प्रकार उन्होंने बच्चों को बहुत सी प्रेरणा वाली बातें बताई। सत्संग में बच्चों के अलावा शिच्छको ने भी भाग लिया।