उक्त विचार मंगलवार को मानव धर्म मन्दिर के प्रांगण में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सरोजनीनगर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ सपा नेता श्याम किशोर यादव ने व्यक्त किए। मानव धर्म मन्दिर के संस्थापक रामानन्द सैनी ने कहा कि हम पिछले पांच सालों से वस्त्र वितरण कर रहे हैं। उसी क्रम में आज गरीब महिलाओं और मजदूरों को मानव धर्म मन्दिर अली नगर सुनहरा में कम्बल वितरित किए गए। मन्दिर के संरक्षक और रामानन्द जी के गुरु श्री राम करण पाठक के अनुसार समाज सेवा से बढ़कर और कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं हो सकता है। मुझे अपने शिष्य रामानन्द सैनी पर गर्व है जो माता पिता की सेवा को भगवान की सेवा बताकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह गरीब महिलाओं और मजदूरों और किसानों की सेवा भी कर रहे हैं। उनका मिशन सफल होगा ऐसा मुझे विश्वास है।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में मानव धर्म मन्दिर की सदस्य श्रीमती सुमित्रा सान्याल, उनकी बहन, मधु अवस्थी,कुमुद मिश्रा, मेवा लाल विश्वकर्मा, डॉ आर के श्रीवास्तव, दीपक पाठक सीमा यादव, अमिता शुक्ला ने भी संबोधित किया और कम्बल वितरित किया। श्री सैनी ने बताया कि कल मकर संक्रान्ति के दिन भारत माता मंदिर मानस नगर में भी मानव धर्म मन्दिर की ओर से खिचड़ी भोज और कम्बल वितरण कार्यक्रम किया जाएगा।