रोगों के बारे में झिझक छोड़े खुलकर कहे अपनी बात---रामानंद सैनी

लखनऊ।एड्स के बारे में मै जागरूकता अभियान चला रहा हूं। लोग सेक्स पर खुलकर बोलना नहीं चाहते। हां सरकारी सहायता से चलने वाले एन जी ओ जरूर कुछ हो हल्ला मचाने का काम करते हैं लेकिन उससे कुछ भी होने वाला नहीं है क्योंकि वह प्रचार कम और स्वार्थ वाला काम ज्यादा करते हैं।


         उक्त विचार आज मानव धर्म मन्दिर के संस्थापक अधिवक्ता रामानन्द सैनी ने एसएस डी पब्लिक स्कूल सरोजिनी नगर लखनऊ में कही।  इस अवसर पर मंदिर के सचिव लाल सिंह पाल ने कहा कि हमें बिना झिझक एड्स पर चर्चा करनी चाहिए।  खास कर नव युवक और युवतियां इसका शिकार हो रहे हैं इसलिए जनांदोलन चलाया जाए। वह भी बिना किसी सरकारी सहायता के। सरकारी सहायता मिलते ही भ्रष्टाचार शुरू हो जाता है। सेमिनार में विवेक कोचिंग कॉलेज के बच्चों ने भी अपने विचार प्रकट किए।