अभय उपाध्याय बताया कि यात्रा में लगभग 100 लोग शामिल हुए व यात्रा बड़े ही शांति पूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित रूप से भारतीयता का परिचय देते हुए, जनमानस में सभ्य तरीके से लोगों के समक्ष अपनी बात रखने की एक अनूठी छाप छोड़ते हुए निकाली।।
डॉ पंकज भारतवासी,अभय उपाध्याय (निखिल), संतोष सिंह, प्रशांत सेठ, दिनेश राठौर, देवेंद्र , योगेश , हिमांशु आदि जनमानस ने पदयात्रा में भाग लिया।