लखनऊ। उ.प्र.अपना व्यापार मँडल ने ग्रामीण क्षेत्र मे ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा। इस कडी मे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विक्रांत वीर से मिला ।तथा एक ज्ञापन भी सौंपा।
वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि दुबग्गा मे अक्सर जाम लगने से व्यापारी परेशान रहता है जिससे उसका व्यापार प्रभावित होता है इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रो मे व्यापारियों के साथ लगातार समस्याए बनी हुई है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यापर मँडल ने एक प्रस्ताव रखा कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिये पुलिस अपना व्यापार मँडल से सहयोग ले सकती है। इस अवसर सँस्थापक शिव बहादुर पटेल ने कहा कि व्यापारी पुलिस का सामजस्य अगर बना रहे तो जाम से काफी हद तक अँकुश लगाया जा सकता है।
एस.पी.ग्रामीण ने कहा कि मोहनलालगंज मे बैठक आहूत की जा रही है तथा व्यापारी पुलिस सामूहिक बैठक जल्द ही काकोरी या मलिहाबाद मे भी आयोजित की जायेगी जिससे व्यापारियों व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित हो सके। वार्ता के दौरान प्रवक्ता अजय यादव से एस.पी.ग्रामीण ने कहा कि बाजारों मे व्यापार मँडल अध्यक्ष ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाने कार्य करे तथा व्यापारी आपसी सामजंस्य से गार्ड की तैनाती सुनिश्चित कर ले एस.पी.ने कहा कि व्यापारी छोटी छोटी समस्याओं को नोट कर ले और जब पुलिस के साथ बैठक हो तो उनको रखें क्योंकि पुलिस व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर संस्थापक शिव बहादुर कटियार,प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रवक्ता अजय यादव, चन्द्र राज सिंह पटेल,सँतोष सिह, इस्लाम ,सुजीत यादव,,सूरज यादव, अजीत सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित थे।