लखनऊ। पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में आलमबाग क्षेत्र के दुर्गापुरी से लेकर मवैया बाजार व आलमबाग क्षेत्र में पैदल गस्त की गई तथा स्थानीय व्यापारियों से वार्ता भी की गईl
एस पी पुर्वी सुरेश चंद्र रावत ने व्यापारियों से सड़क बाधित करते हुए सामान दुकान के बाहर ना रखने की हिदायत दी l संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की रेंडम चेकिंग भी हुई l प्रमुख चौराहों पर व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरा सड़क को फोकस करते हुए लगाने की अपील की गई l गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक आलमबाग आनंद शाही मय फोर्स के मौजूद थे l